Published on: 24 Dec 2025
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के सामाज कार्य विभाग द्वारा “कक्षा से समुदायों तक: सामाजिक कार्य अभ्यास का मूल क्षेत्रकार्य क्यों है” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं प्रख्यात सामाज कार्य विशेषज्ञ प्रोफेसर अर्चना कौशिक रही। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सतेंद्र द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह ने प्रोफेसर अर्चना कौशिक का पौधा देकर स्वागत किया। प्रोफेसर अर्चना कौशिक ने अपने व्याख्यान में सामाजिक कार्य की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्य हमारे जीवन और समाज को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने फील्ड वर्क को सामाजिक कार्य का “हृदय” बताते हुए छात्रों को इसके महत्व से अवगत कराया। व्याख्यान के दौरान उन्होंने सिस्टम थ्योरी, सामाजिक कार्य के तीन प्रमुख आधारों तथा आदिवासी समुदायों से जुड़ी प्रेरक कहानियों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर सामाजिक कार्य विभाग के विद्यार्थियों के साथ-साथ अर्थशास्त्र विभाग के शोधार्थी एवं छात्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. देवेंद्र सिंह ने मुख्य वक्ता प्रोफेसर अर्चना कौशिक एवं सभी उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।